Posts

MATTER

आसपास पाई जाने वाली वस्तुओं की तालिका बनाई जाए  सजीव वस्तु- कुत्ता , बिल्ली , मनुष्य, हाथी, शेर आदि। निर्जीव वस्तु- किताब, कुर्सी, मोबाइल ,मेज आदि। अब बच्चों से कुछ प्रश्न पूछे । 1-आपका पंखा खराब हो जाता है तो उसे कौन बनाता है - बिजली वाली दुकान वाले भाई। 2-आपकी साइकिल का पहिया पंचर हो जाता है तो उसे कौन बनाता है- साइकिल की दुकान वाले भाई।  3-आपका घर किसने बनाया -गांव या शहर के कारीगर द्वारा । 4-जंगल पहाड़ नदी रेगिस्तान महासागर किसने बनाया - प्रकृति (भगवान) यहां बच्चों को बताएं कि कुछ वस्तुएं मानव निर्मित होती हैं और कुछ वस्तुएं प्रकृति निर्मित होती हैं । वस्तु -दैनिक कार्यों की पूर्ति के लिए हम जिनके उपयोग करते हैं एवं जिनकी गिनती एवं मापन हो सके ,उसे हम वस्तु कहते हैं ।जैसे बर्तन, किताब ,घर ,मोबाइल, साइकिल, पंखा, पानी आदि अब बच्चों से कुछ प्रश्न पूछे । 1-घर किन-किन चीजों से मिलकर बना होता है -ईट, पत्थर, सीमेंट, लोहा ,पानी । 2-बर्तन किन चीजों से मिलकर बने होते हैं - स्टील कांच मिट्टी । अब बच्चों को बताएं कि कोई वस्तु जिन चीजों से मिलकर बनी होती है उसे पदार्थ कहते हैं ( वस्तु...